दोपहर संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दो + पहर] मध्याह्नकाल । सबेरे और संध्या के बीच का समय । वह समय जब सूर्य मध्य आकाश में रहता है । मुहा॰—दोपहर ढलना = दोपहर के उपरांत और समय बीतना ।