दोजख
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदोजख ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दोजख]
१. मुसलमानों के धार्मिक विश्वास के अनुसार नरक जिसके सात विभाग हैं औंर जिसमें दुष्ट तथा पापी मनुष्य मरने के उपरांत रखे जाते हैं । उ॰—दोजख ही सही सिर का झुकाना नहीं अच्छा ।—भारतेंदु ग्रं॰, भा॰ १, पृ॰ ४८० ।
२. पेट ।
दोजख ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰]
१. एक प्रकार का पौधा जिसके फूल बहुत सुंदर होते हैं ।