प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

देशी ^१ वि॰ [सं॰ देशीय]

१. देश का । देश संबंधी ।

२. स्वदेश का । अपने देश का ।

३. अपने देश में उत्पन्न या बना हुआ । जैसे, देशी चीनी, देशी माल । मुहा॰—देशी कौवा मरहठी भाषा = देश का होते हुए भी विदेशी आचार विचार की नकल करना । उ॰—देशी कौवा मरहठी भाषा बोल रहे हैं ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ५६ ।

देशी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. एक रागिनी । विशेष—हनुमत् के मत से यह दीपक राग की भार्या है । इसमें पंचम वर्जित है । इसके गाने का समय ग्रीष्म काल का मध्याह्न है । यह मधुमाधव, सारंग पहाडी़ और टोड़ी के योग से बनी है ।

२. संगीत के दो भेदों में से एक । विशेष—संगीतदर्पण में नाचने, गाने और बजाने तीनों को संगीत कहा है । संगीत दो प्रकार का है—मार्ग अर्थात् शास्त्रीय और देशी अर्थात् देशविशेष का संगीत ।

३. तांडव नृत्य का एक भेद जिसमें अंगविक्षेप अधिक और अभिनय कम होता है ।