प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

देशज ^१ वि॰ [सं॰] देश में उत्पन्न ।

देशज ^२ संज्ञा पुं॰ शब्द के तीन विभागों में से एक । वह शब्द जो न संस्कृत हो, न संस्कृत का अपभ्रंश, बल्कि किसा प्रदेश में लोगों की बोलचाल से यों ही उत्पन्न हो गया हो ।