क्रिया

  1. देख, दर्शन

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

देखना क्रि॰ स॰ [सं॰ दृश्, द्रक्ष्यति, प्रा॰ देक्खइ]

१. किसी वस्तु के अस्तित्व या उसके रूप, रंग आदि का ज्ञान नेत्रों द्वारा प्राप्त करना । अवलोकन करना । संयो॰ क्रि॰—लेना । यौ॰—देखना भालना = निरीक्षण करना । जाँच करना । मुहा॰—देखना सुनना = जानकारी प्राप्त करना । जानना बूझना । पता लगाना जैसे,—बिना देखे सुने उसके विषय में कोइ क्या कह सकता है ? देखने में = (१) बाह्य लक्षणों के अनुसार । बाहरी चेष्टाओं से । साधारण व्यवहार में । जैसे,— देखने में तो वह बहुत सीधा है पर बड़ी बड़ी चालें चलता है । (२) रूप रंग में । वर्ण, आकृति आदि में । जैसे,—यह पेड़ देखने में बड़ा सुंदर है । किसी के देखते = रहते हुए । समक्ष । सामने । उपस्थित में । मौजूद रहते । जैसे,—(क) उसके देखते तो ऐसा कभी नहीं हो सकता । (ख) मेरे देखते क्या कोई चीज ले जा सकता है । देखते देखते = (१) आँखों के सामने । (२) तुरंत । फौरन । चटपट । जैसे,— देखते देखते वह घड़ी उड़ा ले गया । देखते रह जाना = हक्का बक्का रह जाना । चकपका जाना । चकित हो जाना । ऐसी स्थिति में हो जाना जिसमें कुछ करते धरते न बने । किंकर्तव्य विमूढ़ हो जाना । जैसे,—वह एकबारगी आकर उसे मारने लगा, में देखता रह गया । देखना चाहिए देखा चाहिए, देखो या देखिए = (क्या होगा) मालूम नहीं । (आगे की बात) कोन जाने ? कह नहीं सकते (कि ऐसा होगा कि नहीं) (हम) देख लेंगे = उपाय करेंगे । प्रतिकार करेंगे । जो कुछ करना होगा करेंगे । जैसे,—उन्हें जो जी में आवे करने दो, हम देख लेंगे । देखा जायगा = (१) फिर विचार किया जायगा । (२) पीछे जो कुछ करना होगा किया जायगा । जैसे,—इस समय तो इन्हें टालो, फिर देखा जायगा । देखो = (१) ध्यान दो । विचारो । सोचो । जैसे,—देखो, इसी रुपए के लिये लोग कितना कष्ट उठाते है । (२) सावधान रहो । ख्याल रखो । खबरदार । जैसे,—देखो, फिर कभी ऐसा न करना । (३) सुनो । इधर आओ । (पुकारने का शब्द) सुनो ।

२. जाँच करना । दशा या स्थिति जानने के लिये निरीक्षण करना । मुआयना करना । जैसे,—कल इंस्पेक्टर साहब स्कूल देखने आवेंगे ।

३. ढूँढ़ना । खोजना । तलाश करना । पत ा लगाना । जैसे,—तुम अपने संदूक में तो देखो, क्षायद उसी में हो ।

४. परीक्षा करना । आजमाना । अनुभव करना । परखना । जैसे,—(क) इस औषध का गुण देख लें तब कुछ कहें । (ख) सबको देख लिया है, उस समय किसी ने मेरा साथ नहीं दिया ।

५. किसी वस्तु पर ध्यान रखना जिसमें वह इधर उधर न होने पावे । निगरानी रखना । ताकते रहना । जैसे,—मेरा सामान भी देखते रहना, मैं थोड़ा पानी पी आऊँ ।

६. समझना । सोचना । विचारना । जैसे, भलाई बुराई देखर काम करना चाहिए ।

७. अनुभव करना भोगना । जैसे,—(क) उसने अपने जीवन में बहुत दुःख देखा । (ख) इन्होंने अच्छे दिन देखे हैं । उ॰—एक यहाँ दुख देखत केशव होत वहाँ सुरलोक बिहारी ।—केशव (शब्द॰) ।

८. पढ़ना । बाँचना । जैसे,—उन्होंने बहुत ग्रंथ देखे हैं ।

९. त्रुटि आदि जानने या दूर करने के लिये अवलोकन करना । परीक्षा करना । जाँचना । गुण दोष का पता लगाना । जैसे,—(क) देखो इस अँगूठी का सोना कैसा है । (ख) मेरे इस लेख को देख जाओ ।

१०. ठीक करना । संशोधित करना । शोधना । जैसे, प्रूफ देखना । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।