हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दूना वि॰ [सं॰ द्विगुण] [बि॰ स्त्री॰ दूनी] दुगुना । दोचंद । दो बार उतना ही । जैसे,—यह दूनी झंझट का काम है । उ॰—अस कस कहहु मानि मन ऊना । सुखु सोहागु तुम्ह कहुँ दिन दूना ।—मानस, २ ।२१ । मुहा॰—दिल दूना होना = मन में खूब उत्साह और उमंग होना । दिन दूना रात चौगुना होना = दे॰ 'दिन' के मुहा॰ ।