प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दूतावास संज्ञा पुं॰ [सं॰ दूत + आवस] वह स्थान जो किसी दूसरे राज्य या देश में रहनेवाले किसी दूसरे राज्य या देश के राजदूत या वणिज्यदूत के अधिकारांतर्गत हो (अं॰ एम्बैसी) । राजदूत या वाणिज्य दूत का कार्यालय । राजदूत या वाणिज्य दूत का निवासस्थान । कांस्युलेट । जैसे,—(क) शंघाई में रूसी दूतावास पर स्थानीय पुलिस ने चढ़ाई की और कितने ही आदमियों को गिरिफ्तार किया । (ख) महाराज जार्ज के पधारने पर रोम स्थित ब्रिटिश दूतावास में बड़ा आनंद मनाया गया ।