प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दुलार संज्ञा पुं॰ [हिं॰ दुलारना] प्रसन्न करने की वह चेष्टा जो प्रेम के कारण लोग बच्चों या प्रेमपात्रों के साथ करते हैं । जैसे, कुछ विलक्षण संबोधनों से पुकारना, शरीर पर हाथ फेरना, चूमना इत्यादि । लाड़ प्यार । क्रि॰ प्र॰—करना ।— होना ।