प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दुलत्ती संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दो + लात]

१. घोड़े आदि चौपायों का पिछले दोनों पैरों को उठाकर लात मारना । क्रि॰ प्र॰—चलाना ।—मारना । मुहा॰—दुलत्ती छाँटना या झाड़ना = दोनों लातों का चलाना । दोनों लातों से मारना । दुलत्ती फेंकना = दोनों लात चलाना ।

२. मालखंभ की एक कसरत जिसमें पैरों को मालखंभ से अलग दिखाकर ताल आदि ठोकते हैं ।