दुर्बल
दुर्बल का अर्थ होता है कमजोर।
उदाहरण
- यह बात आज के युग में स्पष्ट हो गयी है नारी दुर्बल नहीं है।
मूल
- दुर्बल संस्कृत मूल का शब्द है।
अन्य अर्थ
- निर्बल
- अशक्त
- शक्तिहीन
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
दुर्बल वि॰ [सं॰]
१. जिसे अच्छा बल न हो । कमजोर । अशक्त ।
२. कृश । दुबला पतला ।
३. शिथिल । थका हुआ (को॰) ।
४. हलका । छोटा । साधारण (को॰) ।