हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दुरित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पाप । पातक ।

२. उपपातक । छोटा पाप । विशेष—उशना की स्मृति में पातकों को दुरिष्ट और उपपातकों को दुरित कहा गया है ।

दुरित ^२ वि॰ पापी । पातकी । अघी । उ॰—प्रबल दनुज दल दलि पल आध में जीवन दुरित दसावन गहिबो ।—तुलसी (शब्द॰) ।