दुरास संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दुराशा] दुराशा । निष्फल कामना । न मिलनेवाली वस्तु के मिलने की झूठी या मिथ्या आशा । उ॰—दौरयौ दुरास में दास भयो पै कहूँ बिसराम को धाम न पायो ।—सुंदर ग्रं॰ (भु॰), भा॰ १, पृ॰ ११४ ।