हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दुत ^१ अव्य॰ [अनु॰]

१. एक शब्द जो तिरस्कारपूर्वक हटाने के समय बोला जाता है । दूर हो ।

२. एक शब्द जो उस मनुष्य के प्रति बोला जाता है जो कोई मूर्खता की या अनुचित बात कहता अथवा करता है । घृणा या तिरस्कारसूचक शब्द । विशेष—कभी कभी लोग बच्चों को प्यार से भी दुत कह देते हैं ।

दुत पु † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ द्युति] द्युति । ज्योति । प्रकाश । उ॰— पै संज्ञा कीरत मुख पीताँ वारज अथध मूल दुत वीस ।— रघु॰ रू॰, पृ॰ २४९ ।