दीर्घ
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदीर्घ ^१ वि॰ [सं॰]
१. आयत । लंबा ।
२. बड़ा । (देश और काल दोनों के लिये, जैसे, दीर्घक्षेत्र, दीर्घवस्त्र, दीर्घकाल) । विशेष— कणाद में दीर्घत्व को परिमाणभेद कहा है । सांख्य के मत से दीर्घत्व महत्व का अवस्थांतर है ।
३. विस्तृत । फैला हुआ (को॰) ।
४. ऊँचा (को॰) ।
५. गहरा । गंभीर । जैसे, दीर्घ श्वास ।
दीर्घ ^२ संज्ञा पुं॰
१. लता शालवृक्ष ।
२. माड वृक्ष ।
३. रामशर । नर- कट ।
४. ऊँट ।
५. ताड़ का पेड़ ।
६. गुरु या द्विमात्रिक वर्ण । वह वर्ण जिसका उच्चारण खींचकर हो । ह्रस्व का उलटा । विशेष— आ, ई, ऊ, ऋ, ए, ऐ, ओ, औ, ये दीर्घ स्वर कहलाते हैं । जिन व्यंजनों में ये लगते हैं वे भी दीर्घ कहलाते हैं, जैसे, का की कू इत्यादि । संगीत में भी दो मात्राओं का नाम दीर्घ है । अ— अ को एक साथ उच्चारण करने में जो काल लगता है वह दीर्घ काल कहलाता है ।
७. ज्योतिष में पाँचवी, छठी, सातवीं और आठवीं अर्थात् सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक राशि को दीर्घ राशि कहते हैं ।