हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दीप्तिमान् ^१ वि॰ [सं॰ दिप्तिमत्] [वि॰ स्त्री॰ दीप्तिमती]

१. दीप्तियुक्त । प्रकाशित । चमकता हुआ ।

२. कांतियुक्त । शोभायुक्त ।

दीप्तिमान् ^२ संज्ञा पुं॰ सत्यभामा के गर्भ से उत्पन्न श्रीकृष्ण के एक पुत्र का नाम ।