दीक्षित ^१ वि॰ [सं॰] १. जिसने सोमयागादि का संकल्पपूर्वक अनुष्ठान किया हो । जो किसी यज्ञ में प्रवृत्त हो । २. जिसने आचार्य से दीक्षा ली हो । जिसने गुरु से मंत्र लिया हो । जिसने दीक्षा ग्रहण की हो ।
दीक्षित ^२ संज्ञा पुं॰ ब्राह्मणों का एक भेद ।