प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दिवा संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. दिन । दिवस ।

२. २२ अक्षरों का एक वर्णावृत्त । एक वृत्त का नाम जिसके प्रत्येक चरण में ७ भगण और १ गुरु होता है । इसेक दूसरे नाम 'मालिनी' और 'मदिरा' भी है । जैसे,—भातस गौरि गुसाँइन को वर राम धनू दुइ खंड कियो ।

३. दे॰ 'दीया' ।