प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दिग्गज ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] पुराणानुसार वे आठों हाथी जो आठों दिशाओं में पृथ्वी को दबाए रखने और उन दिशाओं की रक्षा करने के लिये स्थापित हैं । विशेष— दिशाओं के पूर्वादि क्रम से उनके नाम ये हैं—पूर्व में ऐरावत, पूर्वदक्षिण के कोने में पुंडरीक, दक्षिण में वामन, दक्षिणपश्चिम में कुमुद, पश्चिम में अंजन, पश्चिमउत्तर के कोने में पुष्पदंत, उत्तर में सार्वभौभ और उत्तर पूर्व के कोने में सप्रतीक या सुप्रतीक ।

दिग्गज ^२ वि॰ बहुत बड़ा । बहुत भारी । जैसे, दिग्गज विद्वान्, दिग्गज पंडित ।