प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दिक ^१ वि॰ [अ॰ दिक]

१. जिसे बहुत कष्ट पहुँचाया गया हो । हैरान । तंग । जैसे,—यह लड़का बहुत दिक करता है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—रहना । —होना ।

२. अस्वस्थ । बीमार । विशेष— इस अर्थ में इसका प्रयोग तबीयत शब्द के साथ होता है । जैसे,— कई दिनों से उनकी तबीयत दिक है । क्रि॰ प्र॰—रहना ।—होना ।

दिक ^२ संज्ञा पुं॰ क्षय रोग । तपेदिक ।