प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दाहिने क्रि॰ वि॰ [हिं॰ दाहिना] दाहिने हाथ की ओर । उस तरफ जिस तरफ दहिना हाथ हो । दाहिने हाथ की दिशा में । जैसे,— तुम्हारे दाहिने जो मकान पडे़ उसी में पुकारना । मुहा॰—दाहिने होना = अनुकूल होना । हित की ओर प्रवृत्त होना । प्रसन्न होना । उ॰— पुनि बंदौ खल गन सति भाए । जे बिनु काज दाहिने बाएँ ।— तुलसी (शब्द॰) ।