हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दाश संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मछुवा । धीवर । केवट । विशेष— निषाद पुरुष और आयोगव स्त्री से उत्पन्न व्यक्ति को दाश कहते हैं । ये नौका बनाते हैं और कैवर्त या केवट भी कहलाते हैं । यौ॰— दाशग्राम = दे॰ 'दाशपुर' । दाशनंदिनी = सत्यवती । व्यास की माता ।

२. भृत्य । नौकर । सेवक ।