दामिनी
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदामिनी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. बिजली । विद्युत् । उ॰— सोहैं साँवरे पथिक पाछे ललना लोनी । दामिनी बरन गोरी लखि सखि तृन तोरी, बीती हैं बय किसोरी जोबन होनी ।— तुलसी ग्रं॰, पृ॰ ३६४ ।
२. स्त्रियों का एक शिरोभूषण जिसे बेंदी या बिंदिया भी कहते हैं । दाँवनी । उ॰—दामिनी सी दामिनी सुभामिनी सँवारि सीस, कहती कुँवर होत कमिनी के क्यों लजात ।— रघुराज (शब्द॰) ।