हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दामनगीर वि॰ [फा॰]

१. पल्ले पड़नेवाला । सिर होनेवाला । पीछे पड़नेवाला । ग्रसनेवाला । उ॰— अपनो पिंड पोषिबे कारन कोटि सहस जिय मारे । इन पापन ते क्यौं उबरोगे दामनगीर तिहारे ?—सूर (शब्द॰) । मुहा॰—दामनगीर होना = पीछे लगना । ऊपर आ पड़ना । ग्रसना या घेरना (कष्टदायक वस्तु के लिये) । जैसे,— बला दामनीर होना ।

२. दावा करनेवाला । दावेदार । उ॰—बापुरो आदिलशाह कहाँ कहँ दिल्ली को दामनगीर सिवाजी ।— भूषण (शब्द॰) ।