प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दामन संज्ञा पुं॰ [फा़॰]

१. अंगे, कोट, कुर्ते इत्यादि का निचला भाग । पल्ला । उ॰— दृग दरजी बरुनी सुई रेसम डोरे लाल । मगजी ज्यौं मो मन सियौ तुव दामन सौं लाल ।— स॰ सप्तक, पृ॰ १९२ । यौ॰—दामनगीर ।

२. पहाड़ों के नीचे की भूमि । पर्वत ।

३. बादबान । पाल । क्रि॰ प्र॰— छोडना ।

४. नाव या जहाज के जिस ओर हवा का धक्का लगता हो उसके सामने की दिशा । (लश॰) ।