प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दातव्य वि॰ [सं॰]

१. देने योग्य ।

२. लौटाने या वापस करने योग्य (को॰) ।

३. दान से चलनेवाला (को॰) जैसे,—दातव्य औषधालय ।

४. जहाँ दान के रूप में या बिना मूल्य या शुल्क के कुछ दिया जाता हो (को॰) ।

दातव्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. देने का काम । दान ।

२. दानशीलता । उदा- रता । उ॰—बिन दातव्य द्रव्य नहिं आवै । देश विदेश चहौ फिर आवै । विश्राम (शब्द॰) ।