दाक्षिणात्य
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदाक्षिणात्य ^१ वि॰ [सं॰] दक्खिनी । दक्षिण देश का । जैसे, दाक्षिणात्य ब्राह्मण ।
दाक्षिणात्य ^२ स्त्री पुं॰
१. दक्षिण देश । भारतवर्ष का वह भाग जो विंध्याचल के दक्षिण पड़ता है । दक्षिण खंड । विशेष—इस खंड के अंतर्गत महाराष्ट्र, मलाबार, कोंकण, तैलंग, कर्नाटक इत्यादि प्रदेश हैं । नर्मदा, ताप्ती, गोदावरी, कृष्णा और कावेरी दक्षिण की प्रधान नदियाँ हैं । दे॰ 'तामिल', 'तैलंग' और महाराष्ट्र ।
२. दक्षिण देश का निवासी ।
३. नारियल ।