हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दहाई संज्ञा स्त्री॰ [फा़॰ दह ( = दस)]

१. दस का मान वा भाव ।

२. अंकों के स्थानों की गिनती में दूसरा स्थान-जिसपर जो अंक लिखा होता है उससे उतने ही गुने दस का बोध होता है । जैसे, ८० में दहाई के स्थान पर ८ है जिसका मतलब है आठ गुना दस । विशेष—दे॰ 'एकाई' ।