प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दहला ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दह( = दस) + ला (प्रत्य)] ताश या गंजीफे का वह पत्ता जिसमें दस बूटियाँ हों । दस चिह्नोंवाला ताश ।

दहला † ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्थल] थाला । थावला । आलबाल । उ॰—(क) कोऊ तुफंग मुहार कहै दहला कलपद्रुम भाखत अंग को ।—शंभु (शब्द॰) । (ख) रोमलता को अहै दहला यह नाभि कों गाड़ कि संभु बखानै ।—शंभु (शब्द॰) ।