प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दहलना क्रि॰ अ॰ [सं॰ दर ( = डर) + हि॰ हलना( = हिलना)] डर से एकबारगी काँप उठना । डर के मारे जी धक से हो जाना । डर से चौंकना । भय से स्तेभित होना । जैसे,— वह राजा की चढ़ाई सुनते ही दहल उठा । संयो॰ क्रि॰—उठना ।—जाना । मुहा॰—जी या कलेजा दहलाना = डर से हृदय काँरना । डर के मारे छाती धक धक करना ।