दस्ता
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदस्ता ^१ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दस्तह्]
१. वह जो हाथ में आवे या रहे ।
२. किसी औजार आदि का वह हिस्सा जो हाथ से पकडा़ जाता है । मूठ । बेंट । जैसे, छुरी का दस्ता ।
३. फूलों का गुच्छा । गुलदस्ता ।
४. एक प्रकार की घुंडी जो चोगे या कबा पर लगती है ।
५. सिपाहियों का छोटा दल । गारद ।
६. चपरास । संजाफ ।
७. किसी वस्तु का उतना गड्ड या पूला जितना हाथ में आ सके ।
८. कागज के चौबीस तावों की गड्डी ।
९. सोंटा । डंडा । गदका । १०, खरल का मुँगरा । खरल का मुसला (को॰) ।
दस्ता ^२ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बगला । हरगिला ।
दस्ता ^३ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ जस्ता] दे॰ 'जस्ता' ।