हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दस्तखत संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दस्तखत] अपने हाथ का लिखा हुआ नाम । हस्ताक्षर । जैसे,—उस दस्तावेज पर तुम कभी दस्तखत न करना । विशेष—जिस लेख के नीचे किसी का दस्तखत होता है वह उसी का लिखा हुआ समझा जाता है । अतः उस लेख में जो बातें होती हैं उन्हें स्वीकार करने या पूरी करने के लिये वह नियम के अनुसार बाध्य होता है । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । मुहा॰—दस्तखत लेना = दस्तखत कराना । किसी का नाम उसके हाथ से लिखवा लेना ।