प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दशहरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] ज्येष्ठ शुक्ला दशमी तिथि जिसे गंगा दश- हरा भी कहते हैं । विशेष—इस तिथि को गंगा का जन्म हुआ था अर्थात् गंगा स्वर्ग से मर्त्यलोक में आई थीं । इसी से यह अत्यंत पुण्य तिथि मानी जाती है । कहते हैं, इस तिथि को गंगास्नान करने से दसों प्रकार के और जन्म जन्मांतर के पाप तूर होते हैं । यदि इस तिथि में हस्तनक्षत्र का योग हो या यह तिथि मंगलवार को पड़े तो यह और भी अधिक पुण्यजनक मानी जाती है । दश- हरे को लोग गंगा की प्रतिमा का पूजन करते हैं और सोने चाँदी के जलजंतु बनाकर भी गंगा में डालते हैं ।

२. विजयादशमी ।

दशहरा ^२ संज्ञा स्त्रि॰ [सं॰] गंगा, जो दस प्रकार के पापों का हरण करती है [को॰] ।