दल

हिन्दी

संज्ञा

समूह, एक से अधिक लोगों का साथ में कोई कार्य हेतु होना।

अन्य शब्द

  1. राहत दल
  2. राजनीतिक दल

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

दल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी वस्तु के उन दो सम खंडों में से एक, जो एक दूसरे से स्वभावतः जुड़े हुए हों पर जरा सा दबाब पड़ने से अलग हो जायँ । जैसे चने, अरहर मूँग, उरद, मसूर, चिएँ इत्यादि के दो दल जो चक्की में दलने से अलग हो जाते हैं ।

२. पौधों का पत्ता । पत्र । जैसे, तुलसीदल ।

३. तमाल- पत्र ।

४. फूल की पंखड़ी । उ॰—जय जय अमल कमलदल लोचन ।—हरिश्चंद्र (शब्द॰) ।

५. समूह । झुंड । गरोह ।

६. गुट । चक्र । जैसे,—वह दूसरे के दल में है ।

७. सेना । फौज जैसे, शत्रुदल ।

८. मयूरपुच्छ । उ॰—दल कहिए नृप को कटक, दल पत्रन को नाम, दल बरही के चंद सिर धरे स्याम अभिराम ।—अनेकार्थ॰, पृ॰ १३५ ।

९. पटरी के आकार की किसी वस्तु की मोटाई । परत की तरह फैली हुई किसी चीज की मोटाई ।

९. अस्त्र के ऊपर का आच्छादन । कोष । म्यान ।

१०. धन ।

११. जल में होनेवाला एक तृण ।

११. अंश । टुकड़ा । खंड (को॰) ।

१२. किसी का आधा अंश । अर्धांश (को॰) ।

१३. वृक्षविशेष (को॰) ।

१४. इक्ष्वाकुवंशी परीक्षित राजा के एक पुत्र जिनकी माता मंडूकराज की कन्या थी (को॰) ।