हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दर्दुर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मेढक । यौ॰— दर्दु रोदना = यमुना नदी ।

२. बादल ।

३. अभ्रक । अबरक ।

४. पश्चिमी घाट पर्वत का एक भाग । मलय पर्वत से लगा हुआ एक पर्वत ।

५. उक्त पर्वत के निकट का देश ।

६. प्राचीन काल का एक बाजा (को॰) ।

८. एक प्रकार का चावल (को॰) ।

९. घौंसे की ध्वनि । नगाड़े की आवाज (को॰) ।

१०. राक्षस (को॰) ।

११. ग्राम जिला या प्रांतसमूह (को॰) ।