दर्जी संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दर्जी] १. कपड़ा सीनेवाला । वह जो कपड़े सीने का व्यवसाय करे । २. कपड़े सीनेवाली जाति का पुरुष । मुहा॰ दर्जी की सूई = हर काम का आदमी । ऐसा आदमी जो कई प्रकार के काम कर सके, या कई बातों में योग दे सके ।