दरवाजा

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

दरवाजा संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दरवाजह्]

१. द्वारा । मुहाना । मुहा॰— दरवाजे की मिट्टी खोद ड़ालना या ले ड़ालना = बार बार दरवाजे पर आना । दरवाजे पर इतनी बार जाना आना कि उसकी मिट्टी खुद जाय ।

२. किवाड़ । कपाट । क्रि॰ प्र॰—खटखटाना ।—खोलना ।—बंद करना ।— भेढ़ना ।