दमकल
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनदमकल संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ दम + कल]
१. वह यंत्र जिसमें एक या अधिक ऐसे नल लगे हों, जिनके द्वारा कोई तरल पदार्थ हवा के दबाव से, ऊपर अथवा और किसी और झोंक से फेंका जा सकें । पँप विशेष—ऐसे यंत्रों में एक खजाना होता है जिसमें जल अथवा और कोई तरल पदार्थ भरा रहता है, और इसमें एक ओर पिचकारी और दूसरी और साधारण नल लगा रहता है । जब पितकारी चलाते हैं तब खजाने में का पदार्थ और से दूसरे नल के द्वारा बाहर निकलता है ।
२. उक्ति सिद्धांत पर बना हुआ वह यंत्र जिसकी सहायता से मकानों में लगी हुई आग बुझाई जाती है । पंप ।
३. उक्त सिद्धांत पर बना हुआ वह यंत्र जिसकी सहायता सै कुएँ से पानी निकालते है । पंप । दे,॰ 'दमकला' ।