हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दबोचना क्रि॰ सं॰ [हिं॰ दबाना]

१. किसी को सहसा पकड़कर दबा लेना । धर दबाना । जैसे—बिल्ली ने तोते को जा दबोचा ।

२. छिपाना । संयो॰ क्रि॰ —लेना ।

दबोचना दबा देना ।

१४. स्वरों के उच्चारण में गलती करना (को॰) ।