हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दंत संज्ञा पुं॰ [सं॰ दन्त]

१. दाँत । उ॰—दंत कवाडया नह रँग्या । चालउ सखी होली खेलबा जाई ।—बी॰ रासो, पृ॰ ६८ । यौ॰—दंतकथा । दंत चिकित्सक = दाँत की चिकित्सा करनेवाला । दंतचिकित्सा = दाँत का इलाज ।

२. ३२ की संख्या ।

३. गाँव के हिस्सों में बहुत ही छोटा हिस्सा जो पाई से भी बहुत कम होता है । (कौड़ियों में दाँत के चिह्न होते हैं इसी से यह संख्या बनी है) ।

४. कुंज ।

५. पहाड़ की चोटी ।

६. वाण का सिरा या नोक (को॰) ।

७. हाथी का दाँत (को॰) । यो॰—दंतकार ।