प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दंदाना † ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ दंद]

१. गरम लगना । गरमी पहुँचाता हुआ मालूम होना । जैसे, रूई का दंदाना, बंद कोठरी का दंदाना ।

२. किसी गरम चीज के आसपास होने से गरम होना । जैसे, रजाई या कंबल के नीचे दंदाना ।

दंदाना ^२ संज्ञा पुं॰ [फा़॰ दंदानहु] [वि॰ दंदानेदार] दाँत के आकार की उभरी हुई वस्तुओं की पंक्ति । शंकु या कँगूरे के रूप में निकली हुई चीजों की कतार, जैसी कंघी या आरे आदि में होती है ।