हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

दंतकथा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ दन्तकथा] ऐसी बात जिसे बहुत दिनों से लोग एक दूसरे से सुनते चले आए हों; तथा जिसका कोई और पुष्ट प्रमाण न हो । सुनी सुनाई बात । अनुश्रुति । उ॰— इति वेद वदंति न दंतकथा । रवि आतप भिन्न न भिन्न यथा ।—तुलसी (शब्द॰) ।