प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

दंडालय संज्ञा पुं॰ [सं॰ दण्डालय]

१. न्यायालय जहाँ से दंड का विधान हो ।

२. वह स्थान जहाँ दंड दिया जाय । जैसे, जेलखाना ।

३. एक छंद जिसे दंडकला भी कहते हैं । दे॰ 'दंडकला' ।