थोड़ा
विशेषण
उदाहरण
- मुझे थोड़ा आराम करना है।
- क्या आपके पास मुझसे बात करने हेतु थोड़ा सा समय है?
- यदि आपके पास थोड़ा सा भी समय हो तो मुझसे मिल कर ही जाएँ।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
थोड़ा ^१ वि॰ [सं॰ स्तोक, पा॰ थोअ + ड़ा (प्रत्य॰)] [वि॰ स्त्री॰ थोड़ी] जो मात्रा या परिमाण में अधिक न हो । न्यून । अल्प । कम । तनिक । जरा सा । जैसे,—(क) थोड़े दिनों से वह बीमार हैं । (ख) मेरे पास अब बहुत थोड़े रुपए रह गए हैं । यौ॰—थोड़ा थो़ड़ा = कम कम । कुछ कुछ । थोड़ा बहुत = कुछ । कुछ कुछ । किसी कदर । जैसे,—थोड़ा बहुत रुपया उनके पास जरूर है । मुहा॰—थोड़ा थोड़ा होना = लज्जित होना । संकुचित होना । हेठ पड़ना ।
थोड़ा ^२ कि॰ वि॰ अल्प परिमाण या मात्रा में । जरा । तनिक । जैसे,—थोड़ा चलकर देख लो । मुहा॰—थोड़ा ही = नहीं । बिलकुल नहीं । जैसे,—हम थोड़ा ही जायँगे, जो जाय उससे कहो । विशेष—बोलचाल में इस मुहा॰ का प्रयोग ऐसी जगह होता है जहाँ उस बात का खंडन करना होता है जिसे समझकर दूसरा कोई बात कहता है ।