हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

थूकना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ थूक + ना (प्रत्य॰)]

१. मुँह से थूक निकालना या फेकना । संयो॰ क्रि॰—देना । मुहा॰—किसी (व्यक्ति या वस्तु) पर न थूकना=अत्यंत घृणा करना । जरा भी पसंद न कराना । अत्यंत तुच्छ समझकर ध्यान तक न देना । जैसे,—हम तो ऐसी चीज थूकें भी नहीं । थूककर चाटना = (१) कहकर मुकर जाना । वादा करके न करना । प्रतिज्ञा करके पूरा न करना । (२) किसी दी हुई वस्तु को लौटा लेना । एक बार देकर फिर ले लेना ।

थूकना ^२ क्रि॰ स॰

१. मुँह में ली हुई वस्तु को गिराना । उगलना । जैसे,—पान थूक दो । संयो॰ क्रि॰—देना । मुहा॰—थूक देना = तिरस्कार कर देना । घृणापूर्वक त्याग देना ।

२. बुरा कहना । धिक्कारना । निंदा करना । तिरस्कृत करना । जैसे,—इसी चाल पर लोग तुम्हें थूकते हैं ।