हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

था क्रि॰ अ॰ [सं॰ स्था] है शब्द का भूतकाल । एक शब्द जिससे भूतकाल में होना सूचित होता है । रहा । जैसे,— वह उस समय वहाँ नहीँ था । विशेष— इस शब्द का प्रयोग भूतकाल के भेदों के रूप बनाने में भी संयुक्त रूप से होता है । जैसे, आता था, आया था, आ रहा था, इत्यादि ।