थपकना
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनथपकना क्रि॰ सं॰ [अनु॰ थप थप] १ प्यार से या आराम पहुँचाने के लिये किसी के शरीर पर धीरे धीरे हाथ मारना । हाथ से धीरे धीर ठोंकना । जैसे, सुलाने के लिये वच्चे को थपकना ।
२. धीर धीरे ठोंकना । जैसे, थपी से गच थपकना ।
३. पुचकरना या दम दिलासा देना ।
४. किसी का क्रोध ठंढा करना । शांत करना ।