त्रिष्टुभ्
प्रकाशितकोशों से अर्थ
सम्पादनशब्दसागर
सम्पादनत्रिष्टुभ् संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक वैदिक छंद जिसके प्रत्येक चरण में ग्यारह अक्षर होते हैं । विशेष—इसका गोत्र कौशिक, वर्ण लोहित, स्वर धैवत, देवता इंद्र और उत्पत्ति प्रजापति के मांस से मानी जाती है । इसके सुमुखी, इंद्रवज्रा, उर्पेद्रवज्रा, कीर्ति, वारणी, माला, शाला, हंसी, माया, जाया, बाला, आर्द्रा, भद्रा, प्रेमा, रामा, रथोद्धता, दोधक, ऋद्धि और सिद्धि या बुद्धि आदि प्रधान भेद हैं ।