प्रकाशितकोशों से अर्थ

सम्पादन

शब्दसागर

सम्पादन

त्रिकोण संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. तीन कोने का क्षेत्र । त्रिभुज का क्षेत्र । जैसे, /?/ ।

२. तीन कोनेवाली कोई वस्तु ।

३. तीन कोटियोंवाली कोई वस्तु ।

४. योनि । भग ।

५. कामरूप के अंतर्गत एक तीर्थ जो सिद्धपीठ माना जाता है ।

६. जन्मकुंडली में लग्नस्थान से पाँचवाँ और नवाँ स्थान ।