हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

त्योहार संज्ञा पुं॰ [सं॰ तिथि+वार ] वह दिन जिसमें कोई बडा धार्मिक या जातीय उत्सव मनाया जाय । पर्व दिन । जैसे, हिंदुओं के त्योहार— दसहरा, दीवाली, होली आदि, मुसल- मानों के त्योहार— इद, शब बरात आदि; ईसाइयों के त्योहार, बडा दिन, गुडफ्राइडे आदि । मुहा॰—त्योहार मनाना = पर्व या उत्सव के दिन आमोद प्रमोद करना ।