हिन्दी सम्पादन

प्रकाशितकोशों से अर्थ सम्पादन

शब्दसागर सम्पादन

तोष ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अघाने या मन भरने का भाव । तुष्टि । संतोष । तृप्ति ।

२. प्रसन्नता । आनंद ।

३. भागवत के अनुसार स्वायंभुव मन्धंतर के एक देवता का नाम ।

४. श्रीकृष्ण— चंद्र के एक सखा नाम ।

तोष ^२ वि॰ [सं॰ तष] अल्प । थोड़ा ।—(अनेकार्थ॰) ।